अगर अल्मोड़ा की सैर पर आ रहे हैं तो ठहरने के लिए एम्बेसडर होटल का विकल्प रहेगा ठीक, जानिए क्यों

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल है। देश विदेश के पर्यटक जिले की नैसर्गिक सुंदरता के साथ ही नगर की ऐतिहासिक विरासतों को निहारने हर साल भारी मात्रा में पहुचते हैं। पर्यटको के रुकने के लिए वैसे तो यहां नगर क्षेत्र में दर्जनों होटल हैं ,लेकिन नगर के दिल माने जाने वाले माल रोड में स्थित होटल यहाँ महज गिनती में हैं। यहाँ स्थित होटल पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनकी खासियत यह है कि यह लोकेशन और सुविधाओं को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं। इन होटलों में रहकर आप पहाड़ के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा सकते हैं।
इसी लोकेशन में एक होटल हैं जो किफायती दरों में आपको अच्छी सुविधाओं के साथ पहाड़ के सौंदर्य का आनंद दे सकता है। अल्मोड़ा का दिल कहे जाने वाले माल रोड में एक खास होटल है “होटल एम्बेसडर” यह होटल पर्यटको की सहूलियत व सुविधाओ के लिए काफी प्रसिद्ध है। खासकर अगर आप परिवार के साथ अल्मोड़ा की सैर में निकले हैं तो किफायती दरों में अच्छी सुविधाओं के साथ आपको होटल अम्बेसडर का विकल्प शायद ही ढूंढने पर मिल पाए। एम्बेसडर होटल पिछले 70 सालों से अपने ग्राहकों के लिए सेवारत है। अब आज के दौर के हिसाब से इस होटल ने भी अपने को खास सुविधाओ से सुसज्जित कर लिया है। यहाँ सुख सुविधाओं से सुस्सजित कमरों में आप पर्यटन का लुत्फ उठा सकते हैं। इस होटल का महत्व पर्यटकों के लिए इसलिए भी ज्यादा है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को नगर क्षेत्र के भ्रमण व जिले के पर्यटक स्थलों में जाने के लिए यहाँ से आसानी से ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा होटल के नजदीक बैंक, एटीएम, अस्पताल समेत लगभग सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं। बाकि इस होटल रहकर भी आप पहाड़ की नैसर्गिक सुंदरता का आनंद लेकर अपनी यात्रा का आनद ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बरों 9410762620, 9690926957 पर संपर्क कर सकते हैं।