अल्मोड़ा: सरेराह हुई लूट को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया, अभियुक्त गिरफ्तार
अल्मोड़ा। बीती 8 जनवरी को कमलेश पंत निवासी तल्ला गुरुरानी खोला अल्मोड़ा ने कोतवाली अल्मोड़ा में घर को जाते समय चम्पानौला के पास जेब से मोबाईल फोन, पर्स, आयुष्मान कार्ड एवं 04 पासपोर्ट साईज फोटो लूटने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में लक्षित जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी निवासी चौसर गुरुरानीखोला कोतवाली अल्मोड़ा के विरुद्ध अभियोग दर्ज करवाया। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा तत्काल मामले का अनावरण एवं पूर्ण बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। कोतवाली अल्मोड़ा की गठित टीम द्वारा अभियुक्त की ढूंढ़ खोज व चोरी किये गये माल की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश एवं सुरागरसी पतारसी कर 12 घण्टे के अन्दर अभियुक्त लक्षित जोशी पुत्र रमेश चन्द्र जोशी निवासी चौसार गुरुरानीखोला अल्मोड़ा को लूटे गये मोबाईल फोन, पर्स, आयुष्मान कार्ड एवं 04 पासपोर्ट साईज फोटो सहित घर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक अम्बीराम आर्य़
2- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार
3- उपनिरीक्षक विजय नेगी
4- आरक्षी खुशाल राम