अल्मोड़ा : मुख्य बाजार में तीन दुकानों में हुई चोरी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बेखौफ चोरों ने सोमवार देर रात तीन दुकानों में एक साथ धावा बोल दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बीते सोमवार की देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के आसपास चोरों ने यहां नगर के कचहरी बाजार, लोहा शेर और नंदा देवी बाजार स्थित दुकानों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने कचहरी बाजार स्थित जगदीश चंद्र जोशी की दुकान में रखे करीब 25 हजार की नगदी में हाथ साफ कर दिया। इसके अवाला चोरों ने लोहाशेर बाजार स्थित राजेश भट्ट के प्रतिष्ठान के भी ताले तोड़ चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे करीब तीन हजार की नगदी चुरा ली। यहां से चोरों ने पुराने लॉकर को भी उठाया और फिर उसे पास पर ही एक सार्वजनिक शौचालय के पास फेंक गये। नंदा देवी स्थित दिनेश लाल साह की दुकान के भी ताले तोड़े गए। लेकिन यहां चोर कुछ बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ ही उठा पाये।