गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर आप उपाध्यक्ष का धरना आज सातवे दिन भी जारी,कई संगठनों का मिल रहा समर्थन:आप

अल्मोड़ा। गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर लगातार सात दिनों से दिन रात धरने पर बैठे आप उपाध्यक्ष और आप कार्यकर्ताओं के धरने को अब कई समर्थनों का साथ मिल रहा है ।आप उपाध्यक्ष आप कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात धरने पर बैठे हैं अब आप के धरने को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों एवं शहर के सभी वर्गों का लगातार भारी समर्थन मिल रहा है।

अल्मोडा को कुमाऊँ मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ, आम आदमी पार्टी अब और भी मुखर हो रही है । अल्मोड़ा के बाद अब बागेश्वर में भी आप आंदोलन कर रही है ।

एक ओर जहां अल्मोड़ा के हजारों निवासी पोस्टकार्ड एवं सिग्नेचर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के धरने को अपना पहले ही समर्थन दे चुके हैं वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा के बुद्धिजीवियों राजनीतिक दलों एवं उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारियों ने भी धरने पर शिरकत कर आम आदमी पार्टी की इस मांग को जायज बताते हुए इसका समर्थन किया ।

आज एक ओर जहां सरकार के नुमाइंदों ने पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ली है, वही धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी का यह धरना अल्मोड़ा का एक बड़ा जन आंदोलन बनता जा रहा है,जिसमें अल्मोड़ा शहर के सभी वर्गों के लोग युवा छात्र एवं तमाम बुद्धिजीवी इस आंदोलन को जायज बताते हुए अपना समर्थन दे रहे हैं

इस दौरान हजारों की संख्या में अल्मोड़ा वासियों ने सिग्नेचर और पोस्टकार्ड के माध्यम से आम आदमी पार्टी के इस अभियान का समर्थन किया है
कार्यकर्ताओं ने और जनता ने जोरदार नारेबाजी कर अल्मोड़ा को कुमाऊं में ही रखे जाने की जाने की मांग की, आपको बता दें , कि आप उपाध्यक्ष आप कार्यकर्ताओं के साथ अल्मोड़ा को गैरसैंण कमिश्नरी से हटाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं जहां वो दिन रात धरने स्थल पर ही बैठे कर अपनी मांगों को मनवाने की मांग कर रहे हैं ।

आप उपाध्यक्ष की मांग है कि सरकार गैरसैंण कमिश्नरी से अल्मोड़ा को हटाकर यहां की जनभावनाओं का सम्मान करे।धरने पर बैठे आप उपाध्यक्ष ने कहा ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कुमाऊं और अल्मोड़ा के जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को वापिस न लिया जाय।

धरने पर बैठने वालों में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, एन एल साह, जगमोहन फर्त्याल, अखिलेश टम्टा, रोहित सिंह, संगठन मंत्री मनोज गुप्ता, रजनी पंत, योगेंद्र अधिकारी, पारस नेगी, देव सिंह टगडिया, दानिश कुरेशी, दिनेश कुमार, नीरज सिंह, प्रकाश कांडपाल, नवीन चन्द्र आर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।