अल्मोड़ा की अदिति भट्ट हंगेरियन इंटरनेशनल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

देहरादून। हंगरी के बुडापोस्ट में आयोजित 46 वीं विक्टर ऍफ़ जेड फोर्ट हंगेरियन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है।
क्वार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने थाईलैंड की खिलाड़ी सिरदा को सीधे सेटों में आसानी से 21-14 व 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक की दौड़ मैं शामिल हो गई। प्री-क्वार्टर में अदिति ने सर्बिया की गेर्गाना पव्लोना को भी सीधे सेटों में 21-14 व 21-17 से हराया था। सेमी फाइनल में अदिति की टक्कर हमवतन खिलाड़ी तान्या हेमंत से होगी। अदिति ने पिछले महीने उबर कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। आदिती भट्ट के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने अदिति को सेमी फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version