अल्मोड़ा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल-बहादराबाद रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह पेंटागन मॉल के वेव सिनेमा में काम करने वाला 29 वर्षीय नवीन कुमार पुत्र बिशन राम निवासी ग्राम मल्ली नाली, थाना धौलछीना, अल्मोड़ा बाइक से वापस लौट रहा था। एमआरएफ टायर के शोरूम के सामने नवीन की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। इससे ट्रक के टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।