अल्मोड़ा के युवक की बैजनाथ झील में डूबने से मौत
बागेश्वर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से बैजनाथ बागेश्वर घूमने गये एक युवक की रविवार झील को तैरकर पार करते वक्त संतुलन बिगड़ने से डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
बागेश्वर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक मृतक एक मॉल में काम करता था। वह अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मनाने कौसानी से गरुड़ आया था। इसी दौरान सभी बैजनाथ झील में नहाने लगे। इनमें से सीलगांव बाड़ेछीना अल्मोड़ा निवासी तुषार (21) यकायक गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा।
युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये। युवक को बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।