अल्मोड़ा जनपद के लिए 4 परियोजनाएं स्वीकृत, 197 ग्राम पंचायतों को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा। केन्द्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलागम विकास घटक द्वितीय परियोजना जनपद अल्मोड़ा के लिए स्वीकृत हुई है जिसमें जिले के लिए चार परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं जो विकासखण्ड ताड़ीखेत, सल्ट, चौखुटिया एवं भिकियासैंण के लिए स्वीकृत हुई हैं। कुल 197 ग्राम पंचायतें इस परियोजना से आच्छादित होंगी। लगभग 72 करोड़ का बजट इस परियोजना के लिए अवमुक्त किया जायेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पाँच वर्ष तक चलने वाली इस परियोजना का लाभ जनपद में चयनित सभी 197 गाँवों को अधिक से अधिक मिल सके इस हेतु डीपीआर बनाते समय रेखीय विभाग कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, लघु सिंचाई इन विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर डीपीआर तैयार करें। उन्होंने कहा कि जितनी बेहतर डीपीआर तैयार होगी उतनी ही अधिक कार्य करने में सुविधा प्रदान होगी जिससे ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यूनिट (फील्ड) स्तर पर तैनात स्टाफ इन सभी चयनित 197 गॉवों में जाकर वहाँ की वस्तुस्थिति को देखें कि वहाँ आजीविका संवर्द्वन समेत किस-किस क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है उसे डीपीआर में सम्मलित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि औद्योनिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाय। धरातल पर कार्य दिखे इसके शत-प्रतिशत प्रयास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि औद्यानिक उत्पादकों को बढ़ाने हेतु कृषि वैज्ञानिकों की इस कार्य में सहायता ली जाय। इस हेतु विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाय।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में उप परियोजना निदेशक जलागम प्रबन्धन ए0के0 उपाध्याय ने परियोजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना अन्तर्गत जिला स्तरीय जलागम परियोजना प्रबन्धन इकाई के अन्तर्गत दो पदों तकनीकी विशेषज्ञ आजीविका एवं लेखा सहायक/डाटा इन्ट्री आपरेटर के पदों के चयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, ए0पी0डी0 चन्द्रा फर्त्याल, डी0पी0डी0 ग्राम्या एस0के0 उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!