अल्मोड़ा की जनता के लिए अच्छी खबर: जिला चिकित्सालय में कान के ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा हुए शुरू

अल्मोड़ा। 8 मार्च, मंगलवार का दिन अल्मोड़ा की जनता के लिए ऐतिहासिक रहा। यहाँ जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में 8 मार्च से कान के ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा शुरू हो गए हैं। आज बेरीनाग निवासी बहादुर सिंह की पत्नी कौशल्या (उम्र 49) का कान बहने की बीमारी का ऑपरेशन डॉक्टर अंकुर गुप्ता दूरबीन विधि द्वारा किया गया व नया पर्दा लगाया गया। ऑपरेशन करने वाले डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहा की उन्होंने दूरबीन विधि की मशीन स्वयं के खर्चे से खरीदी है जिससे जनता को लाभ मिल सके। आयुष्मान योजना के तहत आने वाले मरीजों का इलाज निःशुल्क होगा तथा अन्य के लिए लिए भी न्यूनतम दर पर ऑपरेशन संभव होगा। ऑपरेशन में डॉक्टर अंकुर गुप्ता (नाक, कान व गला रोग), एनेस्थीसिया डॉक्टर मनोरंजन पन्त, डॉक्टर कविता, सिस्टर इंचार्ज ई. फिलिप्स, ओ.टी. हिमानी पंत एवं भास्कर, वार्ड बॉय तेज सिंह व गणेश, सफाई कर्मचारी राजेश ने सहयोग किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!