अल्मोड़ा की आर्मी बटालियन में एक्स नायक गणेश सिंह को प्रदान किया गया मॉडिफाइड स्कूटर

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा के रिटायर्ड फौजी नायक गणेश सिंह को अल्मोड़ा की आर्मी बटालियन में मॉडिफाइड स्कूटर प्रदान किया गया। यह भारतीय सेना द्वारा चलाई गई एक पहल है जो भूतपूर्व विकलांग सैनिकों को पुनर्वास में सहायता देगी, जिससे उनकी व्यक्तिगत असुविधा को दूर किया जा सकेगा। इस पहल के अंतर्गत जिन सैनिकों को सैन्य सेवा के दौरान शारीरिक विकलांगता का सामना करना पड़ा उनको मोबिलिटी इक्विपमेंट का प्रदान करना है। इस अवसर पर रिटायर्ड फौजी नायक गणेश सिंह के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। इस मौके पर एक्स नायक गणेश सिंह ने अल्मोड़ा बटालियन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया एवं यह भी जाहिर किया कि यह स्कूटी उनके दैनिक दिनचर्या और रोज रोजमर्रा के कामों में बहुत ही सहायक साबित होगी इस अवसर पर उन्होंने अल्मोड़ा बटालियन का आभार जताया। विदित हो कि अल्मोड़ा बटालियन ने 2017 और 2018 में भी ऐसे अनेक कार्यक्रमों में भूतपूर्व विकलांग सैनिकों को मॉडिफाइड स्कूटी प्रदान किया था। यह मॉडिफाइड स्कूटी वितरण सेना की डायरेक्टरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटरन्स द्वारा चलाए गए एक पहल का हिस्सा है।