अल्मोड़ा: सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

अल्मोड़ा। उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के क्रम में दुगाल खोला निवासी गोविंद लाल पुत्र स्वर्गीय लछम लाल द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर हटाया गया तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा बोर्ड भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अन्य नगरवासियों से भी अपील की है कि यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल हटा लिया जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version