6 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, 16 टीम करेंगी प्रतिभाग

अल्मोड़ा। एनटीडी स्थित रैमजे इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार से 6 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन मैच जेएमएफसी जूनियर और गोल्डन फुटबाल क्लब के मध्य खेला गया जिसका उद्घाटन द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित लियाकत अली खान ने किया। उन्होंने सभी खिलाडियों से कहा कि सभी खिलाड़ी पूर्ण खेल भावना और अनुशासन के साथ इस खेल में प्रतिभाग करें। उद्घाटन में विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र के पूर्व खिलाड़ी अकरम खान मौजूद रहे। टूर्नामेंट का पहला मैच एनटीटी जूनियर वर्सेस गोल्डन फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें खेल के 40 मिनट के समय सीमा तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर पाई जिसके लिए निर्णय के लिए पेनल्टी शूटआउट खेला गया। जिसमें गोल्डन फुटबॉल क्लब चार तीन से विजय रही। उद्घाटन मैच में मुख्य निर्णायक हिमांशु रावत रहे और सह निर्णायक की भूमिका में क्षितिज और संजू रहे। आयोजक मंडल के सदस्य धीरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि टूर्नामेंट 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। उद्घाटन मैच में रैमजे इंटर कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंधक को धन्यवाद प्रेषित किया गया है जिन्होंने टूर्नामेंट हेतु निशुल्क क्रीड़ा स्थल उपलब्ध कराया है। उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह बोरा, भुवन तिवाड़ी, दीपेन्द्र परिहार, भानु प्रताप सिंह, शाश्वत, वंश, लोकेश, सार्थक आदि कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। गिरीश धवन द्वारा खेल का आंखों देखा हाल सुनाया गया।