अल्मोड़ा: स्कूटी से 03 पेटी शराब बरामद, चालक फरार

अल्मोड़ा। यहां कोतवाली पुलिस की टीम ने एक स्कूटी से हो रही शराब की तस्करी पकड़ी। स्कूटी से 03 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस को देख स्कूटी चालक स्कूटी छोड़ फरार हो गया। हुआ यूं कि गत सांय चितई रोड पर स्थित गंगनाथ मंदिर के गेट पास स्कूटी संख्या UK01-C-1082 एनटीडी की तरफ से चितई की ओर जा रही थी। इसी राह से चेकिंग पर अल्मोड़ा कोतवाली की पुलिस टीम निकली थी। इसी बीच पुलिस टीम को देख स्कूटी चालक फौरन स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। शक होने पर पुलिस ने स्कूटी चेक की। तो उसमें से 03 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी कब्जे में ले ली और अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की। अब स्कूटी चालक की तलाश है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन व कांस्टेबल विमल टम्टा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version