अल्मोड़ा फायर स्टेशन के जवानों ने कसार देवी जंगल से आबादी की ओर बढ़ रही आग को समय रहते बुझाया

अल्मोड़ा। नगर के समीप शैल बंद तथा कसारदेवी के जंगल में लगी आग को अल्मोड़ा फायर स्टेशन के जवानों ने समय रहते बुझा लिया। रविवार, 15 जनवरी अपराह्न साढ़े तीन बजे लगभग फायर स्टेशन अल्मोडा को टेलीफोन व एमडीटी के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शैल बैंड व कसार देवी के पास जंगल में आग लगी है, जो आबादी इलाकों की तरफ बढ़ रही है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन अल्मोड़ा से तत्काल 02 फायर टेंडर व फायर यूनिट के जवान घटनास्थल को रवाना किए गए व आग को ज्यादा बढ़ता हुआ देखकर मिनी हाई प्रेशर को भी शीघ्र मौके पर भेजा गया। फायर जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर आबादी इलाकों की ओर बढ़ रही आग को बुझाया गया।


Exit mobile version