अल्मोड़ा: शान्तिपूर्वक संपन्न हुई वन आरक्षी परीक्षा, 3925 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में वन आरक्षी परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा 2022 के आयोजन के लिए जनपद में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 11130 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि इस परीक्षा में 7205 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 3925 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पुलिस बल रहा अलर्ट मोड पर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की डीएफएमडी व  एचएचएमडी से सघन चेकिंग फ्रिस्किंग की गई। पुलिस के आला अफसर गश्त पर रहे तथा जनपद एलआईयू व एसओजी लगातार सक्रिय रहकर परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए थी। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस और कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ना ले जा पाए उसके लिए गहनता से चेकिंग की गई तथा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य कैमरों से भी नजर रखी जा रही थी। वहीं पुलिस टीम सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखे हुए थी।

error: Share this page as it is...!!!!