Site icon RNS INDIA NEWS

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में कूल्हा, घुटना प्रत्यारोपण के ऑपरेशन शुरू

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला अस्पताल से राहत भरी खबर है। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में कूल्हे और घुटने के ऑपरेशन भी हो रहे हैं। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश कूल्हा प्रत्यारोपण, घुटना प्रत्यारोपण सहित अन्य हड्डियों से संबंधित ऑपरेशन कर रहे हैं। डॉ अविनाश ने बताया कि वह जिला अस्पताल में कूल्हा प्रत्यारोपण के दो ऑपरेशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हड्डी घिस जाने, एवैस्कुलर नेक्रोसिस, दुर्घटना मुख्य परिस्थतियां हैं जिनमें कूल्हे की हड्डी बदलने की आवश्यकता पड़ती है वह उनके ऑपरेशन कर रहे हैं। जिला अस्पताल में काफी समय से ऐसे डॉक्टर की आवश्यकता थी। डॉ अविनाश ने बताया कि अधिक उम्र में घुटने के कटोरे घिस जाना, दुर्घटना, रूमेटोइड गठिया आदि में जिनमें घुटना बदलने की जरुरत होती है तो वह ऑपरेशन से घुटना बदलते हैं। डॉ अविनाश नवंबर माह से जिला अस्पताल में नियुक्त हैं। जिला अस्पताल का नया ऑपरेशन थिएटर चालू होने के बाद कूल्हा प्रत्यारोपण का पहला ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण के मरीज ऑपरेशन के 03-04 दिन बाद घर जा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सुविधा निशुल्क है और उनका कोई खर्चा नहीं आता है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में यह ऑपरेशन एक लाख से अधिक का पड़ता है। डॉ अविनाश ने बताया कि वह मरीजों के घुटना प्रत्यारोपण का ऑपरेशन को तैयार हैं।


Exit mobile version