
अल्मोड़ा। 10 सितम्बर शनिवार को सोबन सिंह जीना परिसर शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल के निर्देशन में लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन केंद्र द्वारा डॉ० संगीता पवार ने किशोर स्वास्थ्य और जीवन कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एक प्रेरणादायक कहानी “प्यासा कौआ के माध्यम से की गई। जिसका संचालन विजय कुमार गोस्वामी द्वारा किया गया। छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ इस कहानी को दैनिक जीवन के साथ जोड़ा इसके पश्चात डॉ० संगीता पवार ने छात्राओं को उनके व्यक्तिगत जीवन तथा व्यवहार से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे गये प्रत्येक प्रश्नों का उत्तर बच्चों ने उत्साह के साथ दिया। प्रो० भीमा मनराल द्वारा डॉ० विभाष कुमार मिश्रा एवं प्रधानाचार्य डॉ० सावित्री टम्टा का भी स्वागत किया गया। फिर एम० एड० चतुर्थ के विधार्थियों द्वारा एक नाटक के माध्यम से जागरूकता करने के लिए विभिन्न चित्रों के माध्यम से बच्चों से प्रश्न पूछे गए तथा छात्राओं ने जिसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया इसके पश्चात एम० एड० चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं पौधे भेंट किया गया। प्रो० भीमा मनराल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। प्रो० जे० एस० बिष्ट सर ने छात्राओं को स्पर्श के बारे में बताया व जागरूकता के बारे में बताया। अन्तिम सत्र में पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय प्रो० विजयारानी ढौंढियाल ने छात्राओं को जीवन कौशल संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की व एम० चतुर्थ के विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी डॉ० पूजा प्रकाश ने सभी का धन्यवाद के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों को भी धन्यवाद के साथ ही कार्यक्रम में सोनी रौतेला ने अपने 2 वर्षों के अनुभव साझा किए साथ ही पूजा जोशी ने अपने अनुभवों को बताया किया शिक्षा संकाय में क्या-क्या सीखने को मिला। इस कार्यक्रम में एम० चतुर्थ सेमेस्टर से विजय कुमार गोस्वामी, प्रियंका आर्या, भावना यादव, भावना गोस्वामी, नम्रता साह, प्रेमा. किरन खाती, धना कार्की, हरिता कामिनी देवी मौर्या दीक्षा पाण्डे, कंचन तिवारी, कल्पना उप्रेती, नीलू काण्डपाल, प्रांजली जोशी, मीनाक्षी आर्या, दिनेश कुमार पटेल आदि शामिल रहे।