रैडक्रॉस ने कराया स्वैच्छिक रक्तदान आयोजन, आप भी करें रक्तदान

जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्थापित रक्तकोष(Blood Bank) में रैडक्रॉस के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने आये स्वैच्छिक रक्तदाताओं को रक्तकोष अधिकारी डॉक्टर आर एस शाही द्वारा रक्तदान की उपयोगिता समझाते हुए बताया गया कि स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष में 3 से 4 बार रक्तदान कर सकता है तथा रक्तदाता द्वारा किया गया एक यूनिट रक्तदान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को उचित इलाज हेतु काम आ सकता है और व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान एक अमूल्य दान है जिससे जरूरतमंद जैसे कि गर्भवती महिलाओं, दुर्घटना के मामलों, थैलीसीमिया के शिकार बच्चों, हीमोफीलिया आदि गंभीर बीमारियों में काम आता है। साथ ही रैडक्रॉस अध्यक्ष किशन गुरुरानी, उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट ने भी रक्तदान के बारे में बताया। पहली बार रक्तदान करने आये लोगों को आगे भी रक्तदान करने की शपथ रैडक्रॉस उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट ने दिलाई तथा साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर पहली बार रक्तदान करने आये सोनू, मनोज तथा लैब टेक्नीशियन प्रकाश कपकोटी आदि उपस्थित रहे।
वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते रक्तकोष रक्त की कमी से जूझ रहा है हमारा पाठकों से निवेदन है कि वे स्वस्थ स्थिति में स्वेच्छा से रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके। आपका रक्त किसी जरूरतमंद के प्राण बचा सकता है।