आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैंडमिंटन में राज्य को छह पदक

देहरादून। ज्वाला गुट्टा एकेडमी हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाडिओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इन्होंने दो रजत और चार कांस्य सहित छह पदक जीते हैं। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अंडर 15 बालक युगल वर्ग में देहरादून के ईशान नेगी व सुर्याक्ष्य रावत की जोड़ी ने रजत पदक जीता। अंडर 15 के मिश्रित युगल में पिथोरागढ़ के निष्चल चंद व एंजेल पुनेरा की जोड़ी को भी रजत पदक मिला। ईशान नेगी ने एक रजत व एक कांस्य के साथ उत्तराखंड को 2 पदक दिलाये। अंडर 17 बालको के एकल वर्ग में देहरादून के ध्रुव नेगी व अंश नेगी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। अंडर 15 बालको के एकल वर्ग में पिथोरागढ़ के निष्चल चंद को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। ध्रुव नेगी ,अंश नेगी, ईशान नेगी और सिद्धि रावत सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। खिलाड़िओं के शानदार प्रदर्शन व भारतीय टीम में चयन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक व सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन बलूनी व अन्य लोगों ने बधाई दी।