अलकनंदा नदी की राफ्टें गंगा नदी में की जाएं शिफ्ट

देहरादून(आरएनएस)। घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को अलकनंदा नदी में राफ्टिंग के लाइसेंस दिए गए हैं, उनके लाइसेंस गंगा नदी के लिए शिफ्ट किए जाएं। चेतावनी कि यदि सरकार लाइसेंस शिफ्ट नहीं करती हैं तो वह युवाओं के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि अलकनंदा में चमोली से देवप्रयाग तक रीवर राफ्टिंग के लाइसेंस दिए गए हैं। युवाओं ने बैंकों से बीस-बीस लाख रुपये तक लोन लेकर कारोबार तो शुरू किया है, लेकिन पर्यटकों की आवाजाही नहीं होने से काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे बैंक लोन की किश्त तक नहीं चुका पा रहे हैं। वहीं, गंगा नदी में बड़े पूंजीपतियों को राफ्टिंग लाइसेंस दिए गए हैं, जिस कारण स्थानीय युवाओं में आक्रोश हैं। उन्होंने मांग की है कि अलकनंदा नदी के लिए जो 19 लाइसेंस दिए गए हैं, उनको गंगा नदी के लिए स्थानांतरित किया जाए। कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वह युवाओं के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके राफ्टिंग कारोबारी सुनील आर्य समेत अन्य कारोबारी मौजूद रहे।