अक्षय तृतीया पर सात ने लिया देहदान-अंगदान का संकल्प

देहरादून(आरएनएस)।  अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर दून के सात लोगों ने देहदान एवं अंगदान का संकल्प लिया। दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार गोयल ने इनका संकल्प पत्र भरवाया। डॉ. गोयल ने बताया कि धर्मपुर निवासी जेसी आहूजा, उनकी पत्नी निर्मला आहूजा, पुत्र नवीन आहूजा, आईटीबीपी रोड निवासी ओएनजीसी से सेवानिवृत्त बल्लभ कुमार पांडेय एवं करुणा पांडेय, गुरुतेगबहादुर रोड निवासी इनकम टैक्स विभाग में डिप्टी कमिश्नर नरेश कुमार गोयल एवं उनकी पत्नी पूनम गोयल ने संकल्प पत्र भरे। कहा समिति लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है, अब लोग अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ समेत अन्य तीज त्योहार पर नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान का संकल्प लेने लगे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!