25/04/2024
अकेली बुजुर्ग महिला के घर में लगी आग

रुड़की। शहर के सिविल लाइन्स में एक मकान में सुबह के वक्त आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने आग के दौरान घर से दो एलपीजी सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाल लिया। रुड़की के सिविल लाइन्स जादूगर रोड में एक घर में आग लगने की सुबह 5:30 के आसपास सूचना मिलने पर अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया कि उन्होंने आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन घर में दो एलपीजी सिलेंडर रखे थे जिसकी वजह से वह आग को बुझाने में विफल रहे।