11/01/2024
आकाश हत्याकांड के मददगारों के फोन ट्रेस

रुड़की(आरएनएस)। अंडा विक्रेता आकाश हत्याकांड के मददगारों तक पहुंचने के लिए पुलिस उनके फोन नंबरों को खंगाल रही है। नाम और फोन नंबर पुलिस के पास हैं। पुलिस की ओर से आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मंगलवार रात रुड़की कोतवाली क्षेत्र के शताब्दी द्वार के पास अंडा विक्रेता आकाश उर्फ शालू (35) पूर्वी अंबर तालाब अपने दोस्त के झगड़े में बीच बचाव करने के लिए गया था। इस बीच प्राइवेट बैंक कर्मचारी अभिषेक निवासी बिंदु खड़क थाना झबरेड़ा ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया था। अभिषेक ने पास से ही एक बाल्टी उठाकर सिर और छाती पर हमला कर पीट-पीट कर आकाश की हत्या कर दी थी। अभिषेक को हत्या में प्रयुक्त बाल्टी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मददगार मौका पाकर फरार हो गए थे।