एम्स में हुई सात वर्षीय बच्चे के दिल की सफल सर्जरी

ऋषिकेश। एम्स के चिकित्सकों ने रुडक़ी लंढौंरा निवासी एक सात वर्षीय बच्चे के दिल की सफल सर्जरी की है। एम्स के कॉर्डियक सर्जन डा. अनीश गुप्ता ने बताया कि रुडक़ी लंढौंरा निवासी एक सात वर्षीय बच्चे को बचपन से ही दिल की गंभीर तकलीफ थी। बीते कुछ समय से सांस फूलनी भी शुरू हो गई थी। 2020 में बच्चे के परिजनों ने बच्चे का एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इको और एंजियोग्राफी से पता चला कि उसके दिल में छेद है। जांच के बाद एम्स के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों ने बच्चे की जटिल सर्जरी का परामर्श दिया। लेकिन बीते साल लॉकडाउन की वजह से बच्चे का ऑपरेशन टल गया। डा. अनीश ने बच्चे के दिल के छेद को बंदकर उसके फेफड़ों से जमा खून के थक्के निकाले। सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया कि संस्थान में हृदय की जन्मजात बीमारियां जैसे एएसडी, वीएसडी, पीडीए, टीओएफ, पीएपीवीसी, सिंगल वेंट्रियल आदि का उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।