एआईसीएस हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में

काशीपुर। भोपाल में चल रही ऑल इंडिया सिविल सर्विसे हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सचिवालय की टीम ने क्वार्टर फाइनल मे जगह बनाई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे चल रही ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता मे उत्तराखंड सचिवालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल मे जगह सुनिश्चित की है। उत्तराखंड की टीम ने लीग मैच मे छत्तीसगढ़ के साथ अपने पहले मैच मे 2-2 से बराबरी के बाद दूसरे मैच में राजस्थान को 21-2 से हराया। इसके बाद छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 10-3 से हराया। मैच में गोलअंतर के आधार पर उत्तराखंड की टीम का प्रवेश क्वाटर फाइनल मे हुआ। ऊधमसिंह नगर खेल विभाग से प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी वरुण बेलवाल उपक्रीड़ा अधिकारी, मोहित रावत हॉकी प्रशिक्षक, मोहित सिंह हॉकी प्रशिक्षक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उपक्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव एवं समस्त कोच ने शुभकामनाएं दी।