17/07/2022
अफ्रीकनस्वाइन फीवर के चलते सुअरों के आयात निर्यात पर रोक

चम्पावत। अफ्रीकन स्वाइन फीवर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और पशुपालन विभाग ने फिलहाल सुअरों के जिले से बाहर आयात निर्यात पर रोक लगा दी है। बनबसा के पशु चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर जिले से बाहर सुअरों का आवागमन अवरुद्ध किया गया है। साथ ही जिले में बाहर से सुअर की खरीद पर रोक लगा दी गई है। बताया कि संक्रामक बीमारी न फैले इस कारण ये फैसला लिया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह गढ़वाल मंडल में भारी मात्रा में सुअरों की मुत्यु हुई है। जिसे देखते हुए सरकार ने फिलहाल सुअरों के दूसरे जिले को आवागमन पर रोक लगाई गई है।