एई की परीक्षा में कैलकुलेटर के प्रयोग पर रोक

29 जुलाई को जारी किए जाएंगे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में कैलकुलेटर के प्रयोग पर रोक लगा दी है। आयोग की ओर से सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन 13 -18 अगस्त के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र 29 जुलाई को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर एक सितंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। जिसमें अभ्यर्थियों के लिए नॉन प्रोग्रामेबल सरल बैटरी संचालित कैलकुलेटर का प्रयोग प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देशों की शर्तों के अनुसार लागू किया गया था। लेकिन आयोग ने निर्णय लेते हुए सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का प्रयोग करने पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया है। अब अभ्यर्थी सहायक अभियंता की लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, रुड़की, देहरादून और ऋषिकेश नगरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!