उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 से 14 अक्टूबर 2020 के मध्य निर्धारित परीक्षा हेतु जारी किए प्रवेश पत्र

संतोष बडोनी, सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आज दिनांक 6 अक्टूबर 2020 को आगामी टंकण व आशुलिपि परीक्षा से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जो अभ्यर्थी टंकण एवं आशु लेखन परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं उनकी टंकण व आशु लेखन दोनों परीक्षाएं 3 नवंबर से दिनांक 7 नवंबर 2020 तक होंगी उन्हें 12 अक्टूबर से आयोजित टंकण परीक्षा के लिए आने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में आयोग द्वारा केवल दिनांक 12 से 14 अक्टूबर 2020 की टंकण परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं इन अभ्यर्थियों की संख्या 902 है। सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं टंकण तथा आशुलिपि परीक्षा वाले 240 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं वह बाद में जारी किए जाएंगे।

आयोग द्वारा टंकण परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र एवं उपरोक्त सूचना के अतिरिक्त नियम भी जारी किए गए हैं जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

http://uksssc.in/UKSSSCADMITCARD/Default.aspx

http://uksssc.in/UKSSSCADMITCARD/IMP_T.pdf

http://uksssc.in/UKSSSCADMITCARD/Typing_Rules099.pdf

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!