नैनीताल बैंक में PO और क्लर्क भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, जाने किस तरह से करना है डाउनलोड
नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जो उम्मीदवार इन भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर चुके हैं वह अपना एडमिट कार्ड 6 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि नैनीताल बैंक में पीओ और क्लर्क के 155 रिक्त पदों पर भर्ती आई है जिनमें पीओ के 75 और क्लर्क के 80 पद शामिल हैं इन पदों के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2020 तक पूरी कर ली गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
पीओ और क्लर्क परीक्षा 2020 के कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले नैनीताल बैंक की ऑफिशियल, nainitalbank.co.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां डाउनलोड ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर फॉर प्रोबेशनरी ऑफिसर्स एंड क्लर्क लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें।