Site icon RNS INDIA NEWS

अधूरा रह गया अब सड़क बनने का सपना

सड़क निर्माण का सपना अब सपना नही रह गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हर गांव में सड़क पहंुचाने का लक्ष्य रखा गया है। दूरस्थ क्षेत्रों में इस योजना के तहत सड़के बनाई जा रही हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं विकसित होने लगी हैं। पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर सिमारखाल क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहले सड़क नही थी।

यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क का निर्माण हुआ। सिमार गांव के निवासी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पहले गांव से बुजुर्ग और मरीजों को मुख्य सड़क तक लाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लेकिन सड़क के निर्माण के बाद अपने वाहनों से आवागमन करने में बड़ी सुविधा मिल रही है।


Exit mobile version