अधिवक्ता को सीबीआई के नाम पर धमकी

रुडकी। अधिवक्ता की फोटो एडिट कर सीबीआई के नाम पर धमकी दी गई। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। आशंका है कि साइबर ठग ने नया पैंतरा अपनाकर ठगी का प्रयास किया है। सिविल लाइंस कोतवाली को एक अधिवक्ता ने तहरीर देकर बताया कि करीब तीन दिन पूर्व फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया। फिर वीडियो कॉल की गई। कुछ समय बाद फोन पर एक वीडियो भेजी गई। जिसको एडिट कर बनाया गया था। कुछ फोटो भी भेजे जो आपत्तिजनक थे। इसके बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर बताया गया कि वह सीबीआई कार्यालय से बोल रहा है। यूट्यूब पर उनकी एक अश्लील वीडियो अपलोड की जा रही है। यदि अपलोडिंग को रुकना हैं तो एक नंबर पर फोन करना होगा। धमकी दी कि यदि वीडियो अपलोड हो गई तो उनके खिलाफ आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद अधिवक्ता ने मामले की जानकारी अपने सहयोगी को भी दी। शुक्रवार को वह एक अन्य सहयोगी का लेकर सिविल लाइंस कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर तहरीर दी। आशंका जताई जा रही है कि पैसे ऐंठने की नियत से साइबर ठग ने अधिवक्ता को जाल में फंसाने का प्रयास किया। उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिस सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो और वीडियो भेजी गई, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जिस नम्बर पर संपर्क करने के लिए कहा था उसकी की डिटेल निकाली जा रही है।