अधिवक्ता के बंद घर में चोरी

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने लगातार चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। चोरों ने लेहमन रोड पर घनी आबादी क्षेत्र में एक अधिवक्ता के बंद मकान के ताले तोड़कर घर को पूरी तरह से खंगाल डाला। चोरों घर से आठ लाख रुपये की सोने चांदी की ज्वेलरी और छह लाख रुपये की नगदी चुराई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। लेहमन अस्पताल रोड हर्बटपुर में एडवोकेट बलजीत सिंह का घर है। चोरों ने एडवोकेट के बंद पड़े घर के ताले तोड़कर लगभग आठ लाख रुपये की ज्वेलरी और छह लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। बलजीत सिंह ने तुरंत ही घटना की जानकारी हर्बटपुर चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारियां जुटाईं। साथ ही बलजीत सिंह ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एडवोकेट बलजीत सिंह ने बताया की वह अपने परिवार के साथ अपनी मां का ऑपरेशन कराने 24 जून को लुधियाना गये थे। मंगलवार रात को जब वह लौटे तो घर के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। घर के ताले टूटे हुए थे और पूरे घर को चोरों ने खंगाला था। कपड़े बिखरे पड़े मिले। घर की आलमारी और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे आठ लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात, घंड़ी और महंगा सामान चोरी हो चुका था। बताया कि आलमारी की तिजोरी में छह लाख रुपये की नगदी भी रखी थी। जिसे चोर उड़ा ले गये। वहीं, एक दिन पहले विकासनगर बाजार में भी चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज तिवारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि एसओजी की टीम के साथ चोरों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुरानी चोरी के मामलों में जेल से जमानत अथवा सजा पूरी होने पर बाहर आये चोरों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!