अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों के भी पद बढ़ाए जाने की मांग की

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ ने विभागीय ढांचे में कर्मचारियों के भी पद बढ़ाए जाने की मांग की। सोमवार को वॉटर वर्क्स राजपुर रोड में हुई संघ की बैठक में मैनेजमेंट पर कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को दबाव बनाया। वॉटर वर्क्स में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गिरीश जोशी ने कहा कि विभागीय ढांचे का विस्तार किया जाना है। विभागीय ढांचे के विस्तार में सिर्फ अधिकारियों के पदों को ही बढ़ाने पर जोर न दिया जाए। बल्कि उसी अनुपात में कर्मचारियों के भी पद बढ़ाए जाएं। कहा कि अभी तक सिर्फ बार बार अधिकारियों के ही पद बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने अभी तक कई शाखाओं में कर्मचारियों के वाहन भत्ते, मानदेय की बकाया धनराशि का भुगतान न किए जाने का मुद्दा भी उठाया। तत्काल सभी लंबित भुगतान सुनिश्चित किए जाने की मांग की। महामंत्री एनएल जोशी ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन भत्ते, पेंशन का भुगतान भी ट्रेजरी से सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही राजकीयकरण की प्रक्रिया को भी पूरा कराया जाए। वर्ष 1996 से संहत वेतन में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा लाभ देने का प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है। 11 जून को इस मसले पर हाईकोर्ट से फैसला होना है। इस फैसले पर संघ ने अपनी पूरी नजर बनाए रखी है। बैठक में संरक्षक विनोद कुमार वर्मा, दाताराम रयाल, विपिन उनियाल, विनीत शर्मा, अनिल कुमार, सुभाष बिष्ट, अमित चौहान, दिलीप रावत, राजेश जोशी, मोहम्मद आवेश, जगमोहन सिंह रावत, विकास गोस्वामी, दिनेश कुमार शर्मा, कमल किशोर सैनी, दीपराज सिंह तोपवाल, मनोज कुमार, फतेह सिंह, सुनील कुमार, कमल किशोर सैनी, दीपराज सिंह तोपवाल, मनोज कुमार, फतेह सिंह नेगी, सुनील कुमार, सूरज कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, मयंक शुक्ला, गिरीश चंद्र, सब्बल सिंह, अमित नौटियाल, प्रेम नारायण, जीवन सिंह चिल्वाल, माधवानंद जोशी, मोती सिंह, अरविंद, बच्चीराम, विकेश काला, कुनाल शर्मा, दीवान सिंह, कृषानंद आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!