टिकट वितरण को लेकर अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने भाजपा को दिखाए बागी तेवर
अल्मोड़ा। भाजपा में टिकट वितरण को लेकर असंतोष का सिलसिला जारी है। द्वाराहाट के बाद अल्मोड़ा विस सीट पर भी विरोध के स्वर उभर रहे हैं। टिकट के दावेदार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल जोकि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं ने बागी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि पार्टी के फैसले से उनके समर्थकों में निराशा है। वह सोमवार को समर्थकों के साथ बातचीत कर अगले कदम की घोषणा करेंगे। लटवाल ने कहा है कि वह लगातार भाजपा के लिए एक समर्पित सिपाही रहे हैं। 2012 में स्थानीय स्तर पर हुई बगावत के बावजूद वह पार्टी के साथ रहे और प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया। इसके बाद पार्टी के हितों के लिए लगातार प्रयास जारी रखे। लटवाल ने कहा है कि उनके जिलाध्यक्ष कार्यकाल में 3 विधानसभाओं में दो पर जीत दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के टिकट वितरण से उनके समर्थकों में निराशा का माहौल है। आरोप लगाया कि पार्टी के समर्पित कार्यकताओं को पीछे धकेलने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को समर्थकों की राय लेकर आगे का फैसला लेंगे।