यातायात नियमों की अवहेलना पर जनपद पुलिस ने 33 व्यक्तियों पर की कार्यवाही, बिना कागज व नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार दो वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन चैकिंग के निर्देश पर के अन्तर्गत दिनाॅक- 19.07.2020 को सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा #कुल- 23 वाहन चालकों के विरूद्व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 11000 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।

कोतवाली रानीखेत द्वारा चालक गौरव सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा निवासी- बधाड़ चिलियानौला वाहन संख्या- डीए-6 एसएजेड-3897 बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना कागजात के वाहन चलाने पर तथा दिनाॅक- 20.07.2020 को दन्या थाने के उ0नि0 निखिलेश बिष्ट, का0 अनिल कुमार, का0 प्रेम कुमार द्वारा धौलादेवी में दौराने चैकिंग वाहन संख्या- डीएल-1आरटी-8760 को चैक किये जाने पर चालक प्राप्त बिष्ट पुत्र स्व0 श्री परम सिंह निवासी- बेलख, दन्या द्वारा बिना कागजात एवं शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर चालक को गिरफ्तार करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/146/196/184/39/192/185/202/207 के अन्तर्गत वाहन सीज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।