Site icon RNS INDIA NEWS

बिना मास्क के सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पुलिस ने बिना मास्क के सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने गश्त कर बिना मास्क लगाए समान बेचने वाले दर्जनों दुकानदारों का नगद चालान काटा। वहीं, पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को अगली बार पकड़े जाने पर दुकानें सील करने की चेतावनी भी दी है। सोमवार और मंगलवार को पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, पदार्था, फेरुपुर, रानीमाजरा, शाहपुर, बादशाहपुर, अम्बुवाला, कटारपुर सहित अन्य गांवों में बिना मास्क के सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने नगद चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने सभी दुकानदारों, रेहड़ी वाले, ढाबा संचालकों को चेताया कि अगर दोबारा कोई भी बिना मास्क के सामान बेचता पकड़ा जाता है तो दुकान पर सीज की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि बिना मास्क वाले दुकानदारों के दो दर्जन से अधिक नगद चालान काटे। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने अभियान की पुष्टि की है।


Exit mobile version