अभाविप ने की कैंपस रजिस्ट्रार की नियुक्ति की मांग

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह से कैंपस रजिस्ट्रार की नियुक्ति की मांग की है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य प्रो.अशोक नेगी के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। कालेज मंत्री पीयूष उप्रेती ने कहा कि महाविद्यालय को कैंपस का दर्जा मिले 6 माह से अधिक हो चुके हैं पर अभी तक रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हो पाई है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं होने पर छात्र-छात्राएं आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रदेश सह मंत्री संदीप बोरा,जिला संयोजक पंकज वाल्मीकि,विभाग सह संयोजक हरीश महर,इशिता भंडारी सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!