एबीवीपी के छात्र नेता नितिन लोहनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री ओर उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। एपीबीवी के छात्र नेता हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नितिन लोहनी ने अपने ट्विटर तथा फेसबुक के माध्यम से कोरोना काल में प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षाओं के संबंध में ज्ञापन भेजा है। नितिन लोहनी ने लिखा कि अक्टूबर, नवम्बर में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का प्रवेश हुआ फिर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो रही थी लेकिन सभी विद्यार्थी इसका लाभ नहीं उठा पाए तथा फरवरी में जब कॉलेज खोले गए उसके एक महीने बाद ही दूसरी लहर से दुबारा कॉलेज बंद कराने पड़े ऐसे में प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं कराना छात्र हितों में उचित नहीं है। नितिन लोहनी ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द छात्र हितों में सरकार जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!