अभिषेक बनर्जी को विदेश जाने के लिए कोर्ट से मिली हरी झंडी

तृणमूल सांसद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

नई दिल्ली (आरएनएस)।  सीएम ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल के सर्व भारतीय महा सचिव अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यानी अब सांसद के  विदेश जाने पर कोई रोक नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक को बड़ी राहत देते हुए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। रुजिरा के इलाज के लिए अभिषेक को उनके साथ दुबई जाना है। आज सुप्रीम कोर्ट ने टीएमसी नेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को कोई भी कड़ा रुख न अपनाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अभिषेक बनर्जी की विदेश यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभिषेक बनर्जी ने पत्नी रुजिरा बनर्जी के इलाज के लिए विदेश जाने की सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी थी। रुजिरा के इलाज के लिए अभिषेक को उनके साथ दुबई जाना है. सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक को बड़ी राहत देते हुए उन्हें विदेश जाने की अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले को लेकर ईडी अभिषेक और उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी  के खिलाफ जांच कर रही है। इस बीच, अभिषेक ने इलाज के सिलसिले में दुबई जाने की इजाजत मांगते हुए कोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी जिस पर पांच सितंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को हांमी भरी थी। बनर्जी दंपत्ति की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल  ने मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की पीठ से आग्रह किया था कि उनके मुवक्किल को इलाज के लिए दुबई जाना है।

शेयर करें..