अभिभावकों का निजी विद्यालयों के खिलाफ प्रदर्शन
रुद्रपुर। अभिभावकों ने निजी विद्यालयों के खिलाफ प्रदर्शन कर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे के नेतृत्व में अभिभावकों ने कहा कि मार्च से विद्यालय बंद है। ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही है। जबकि अभिभावक कोरोना संक्रमण के कारण इतनी फीस देने में सक्षम नहीं है। उन्होंने विद्यालय खुलने पर से फीस लेने की मांग की। कहा कि विद्यालय ट्यूशन फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से वंचित रखने की चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे ऑनलाइन क्लास के नाम पर दिनभर मोबाइल से चिपटे रहते हैं। जो नन्हे बच्चों के लिए घातक है। तय किया गया कि आंदोलन और तेज किया जायेगा। यहां विजय कौशल, हरिओम, ललित वर्मा, मोनू देवल, मूलचंद, लक्ष्मण राणा, मुकेश देवल, ललित, हरीश जोशी, मनोज, रवि, राजू राठौर, पवन कौशल, मोनिस अंसारी, आजम, पवन, मनोज जोशी मौजूद रहे।