नालागढ़ में नशेड़ी जंगला चोर गैंग सक्रिय

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ जंगला चोर गैंग का कारनामा, वायरल हुआ वीडियो

कुछ दिनों में ही लाखों रूपये के लोहे के जंगलों पर हाथ साफ कर चुका है गैंग

आरएनएस सोलन (नालागढ़):
उपमंडल नालागढ़ में इन दिनों जंगला चोर गैंग ने आंतक मचा रखा है। सीवरेज व पानी की निकासी की नालियों पर लगाए गए लोहे के लाखों रूपये के जंगलों पर इस गैंग ने हाथ साफ कर लिया है। सूत्रों की मानें तो यह जंगला चोर गैंग नशेडिय़ों की फौज है जो नशे की लत को पूरा करने के लिए लोहे के जंगलों पर हाथ साफ कर रही है। इस जंगला चोर गैंग की टीम सुनसान जगहों के साथ साथ रात के अंधेरे में बाईक पर आती है और लोहे के जंगलों को उठाकर ले जाती है।
नालागढ़ में इन दिनों सक्रिय जंगला चोर गैंग लोगों के हत्थे तो चढ़ी नहीं लेकिन तीसरी आंख ने इस जंगला चोर गैंग के कारनामे को जगजाहिर कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना की वीडियो सोशल मीडिया और व्हाटसएप पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बाईक पर आए दो युवक पानी की निकासी की नाली के ऊपर से लोहे का जंगला उठाकर चंद मिंटों में फरार हो जाते हैं। वीडियो में सप्लेंडर बाईक पर आए दो युवक गली में रूकते हैं और एक युवक नाली के ऊपर से जंगला उठाकर बाईक पर रखता है और चंद मिंटों में लोहे का जंगला उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
नालागढ़ के एक पार्षद के मुताबिक अब तक लाखों रूपये के लोहे के जंगले और नालियों के ऊपर लगाए गए ढक्कन गायक हो चुके हैं। यह जंगला चोर गैंग नशेडिय़ों की फौज है तो नशे की लत को पूरा करने के लिए लोहे के जंगलों और ढक्कनों को कबाडिय़ों को मिट्टी के भाव सस्ते दामों पर बेच रहे हैं। मौजूदा पार्षद एंव पूर्व नप अध्यक्ष महेश गौतम ने बताया कि इस बाबत नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अधिकारी को सूचित किया गया है। पुलिस को भी चोरी की घटना का वीडियो देकर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। महेश गौतम ने बताया कि बीते कुछ दिनों में शहर की कई गलियों, पानी की निकासी की नालियों और सीवरेज के ऊपर से लोहे के जंगले और ढक्कन गायब हो चुके हैं। जिससे लोहे के जंगलों और ढक्कनों के बिना असुरक्षित गड्डे हादसों का सबब बन रहे हैं। उन्होंने नगर परिषद नालागढ़ व पुलिस से तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है।
उधर डीएसपी नालागढ़ अमित यादव का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और जल्द ही यह जंगला चोर गैंग सलाखों के पीछे होगी।