आयुष अस्पताल अन्यत्र ले जाने का कड़ा विरोध

नई टिहरी(आरएनएस)।  जाखणीधार ब्लॉक के लामरीधार में स्वीकृत और निर्माणाधीन आयुष अस्पताल को दूसरी जगह बनाने का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि लामरीधार में करीब 4 करोड़ रूपये सुरक्षा दीवार और अन्य कार्यों पर खर्च कर अब इसे राजनीतिक द्वेष के चलते दूसरी जगह बनाने की तैयारी चल रही है। इस मामले में ग्रामीण 28 अप्रैल को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। रविवार को लामरीधार में पूर्व विधायक डॉ. धन सिंह नेगी अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुष अस्पताल के लिए अपनी जमीन देने वालों सहित अन्य ग्रामीणों ने एक स्वर में शासन-प्रशासन के उस निर्णय का विरोध किया है, जिसमें अब अस्पताल को जगह कम होने के नाम पर अन्यत्र बनाने की तैयारी चल रही है। जबकि यहां पर करीब 4600 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 7 जनवरी 2022 को अस्पताल का शिलान्यास किया था। लेकिन 4 करोड़ रुपये सुरक्षा दीवार के नाम पर खर्च करने के बाद दो साल से निर्माण बंद है। स्थानीय विधायक और कार्यदायी संस्था कोटी खास में करीब 50 करोड़ रूपये से अब इस अस्पताल को बनाने की बात कर रहे हैं, जबकि 15 करोड़ में लामरीधार में यह अस्पताल अब तक बनकर तैयार हो जाता। इस बाबत ग्रामीणों ने एक संघर्ष समिति का गठन किया है।
समिति में मनवीर सिंह रावत अध्यक्ष, विक्रम उनाल सचिव, प्रेमचंद कुमाईं कोषाध्यक्ष, विजेंद्र कुमाईं प्रचार मंत्री, गबर सिंह चौहान उपाध्यक्ष, रविंद्र नेगी व गोविंद नेगी प्रचार सचिव बनाए गए हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में अस्पताल लामरीधार में बनाने का प्रस्ताव पास किया। 28 अप्रैल को ग्रामीण गाजे-बाजों के साथ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, समिति के पदाधिकारी वीरेंद्र चौहान, कुशाल सिंह, दीपक, सुबोध, कमल, महावीर रावत, कांतिराम, दर्शन लाल, कीर्ति कुमाईं, तोता बिजल्वाण, अमीर चंद, विक्रम रावत, कुशपाल मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version