आयोग से घोषित परीक्षा तिथि को बदलने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित युवाओं ने आयोग से घोषित परीक्षा तिथि को बदलने की मांग की है।
आयोग अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में युवाओं ने कहा है कि आयोग ने 14 नवंबर जारी सूचना में उक्त परीक्षा पांच से नौ दिसंबर के बीच कराने की घोषणा की है। जबकि ठीक इसी दौरान एक से 13 दिसंबर के बीच एसएससी की सीजीएल स्तरीय परीक्षा भी होनी है। केंद्रीय परीक्षा एजेंसी उक्त परीक्षा की घोषणा उत्तराखंड लोक सेवा आयेाग से पहले 30 अक्तूबर को कर चुका है। बहुत से युवाओं ने इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। युवाओं ने कहा कि इस साल सीजीएल के जरिए 20 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है, इस कारण युवा इस अवसर को खोना नहीं चाहते हैं, वहीं उत्तराखंड में भी वन क्षेत्राधिकारी की परीक्षा सात साल बाद हो रही है। इस बार यह मौका हाथ से गया तो फिर भविष्य में कई युवा अधिक उम्र की सीमा पार कर जाएंगे। इसलिए आयोग उक्त परीक्षा तिथि में बदलाव करे। आयोग के अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन मेंविकास, अंकिता, राहुल, उर्वशी के हस्ताक्षर हैं।