आत्महत्या के लिए उकसाने में पड़ोसन पर मुकदमा

रुड़की। आत्महत्या के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ोसन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सोत बी चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी को मामले की जांच सौंपी गई है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया उनके बेटे ने 27 मई को जहरीला पदार्थ गटक लिया था। वीडियो कॉल पर पड़ोसन से इस दौरान उनके बेटे की बातचीत चल रही थी। गंभीर हालत में बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 28 मई की सुबह उनके बेटे की मौत हो गई थी। आरोप लगाया कि पड़ोसन से उनके बेटी की दोस्ती के बारे में पता चला था। आरोप है कि पड़ोसन ने उनके बेटे का मानसिक उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए उकसाया। विरोध पर परिजनों के साथ भी पड़ोसन ने गाली गलौज की। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लुबना पति साबिर निवासी सिटी कॉलेज के पास सोत मोहल्ला के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।