
रुडकी। गृह क्लेश से परेशान होकर आत्महत्या करने नहर पर पहुंची महिला को कुछ युवकों ने समय रहते बचा लिया। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने महिला के पति और अन्य लोगों को मौके पर बुलाकर उसे शांत किया तथा समझा-बुझाकर घर भेज दिया। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक तीन बच्चों की मां गृह क्लेश से परेशान आकर नहर में कूदकर आत्महत्या करने के लिए सीधे गंगनहर पर जा पहुंची। उधर से बाइक पर सवार दो युवक कांवड़ पटरी से होते हुए आ रहे थे। उन्होंने महिला के इरादे भांप तत्काल बाइक रोकी। युवकों ने उसे नहर में कूदने से पहले ही रोक लिया। जिसके बाद काफी समझाने पर महिला ने अपना नाम-पता बताया। दोनों युवक उसे बाइक पर बैठाकर शहर पुलिस चौकी लाये। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली ने महिला से पूछताछ की तथा उसे तसल्ली देते हुए उससे पूरी घटना के संबंध में जानकारी दी तो महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करते हैं। पुलिस ने महिला के पति तथा अन्य परिजनों को चौकी बुलाकर उन्हें फटकार लगाई तथा भविष्य में महिला के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीडऩ करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। जिसके बाद महिला को उसके पति के सुपुर्द कर घर भेज दिया गया।