आरोपी अफसर पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। सीम के प्रधान व भाजपा मंडल महामंत्री संदीप खुल्वे के साथ डीडीओ की फोन पर अभद्रता को लेकर ब्लाक ग्राम प्रधान संगठन व भाजपा मंडल मुखर होकर सामने आ गया है। मामले में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर तहसील कार्यालय के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम प्रधान सीम संदीप ने डीडीओ पर बीते सोमवार को फोन पर धमकाने व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगया है। इसकी आडियो भी प्रधान के पास है। इधर डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान संगठन व भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने अलग अलग ज्ञापन एसडीएम को सौपे हैं। संगठनों ने प्रधान सीम द्वारा राजस्व पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर की एफआईआर दर्ज कर वैद्यानिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग कर कहा यदि तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुयी तो तहसील में धरना शुरू कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रेम रावत, पूर्व डीसीबी अध्यक्ष पान सिंह मावड़ी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र बिष्ट, त्रिलोक सिंह भंडारी, तारादत्त शर्मा, गोबिंद रावत, निर्मला शर्मा आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!