आरोपी इनोवा चालक गिरफ्तार
काशीपुर। युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपी इनोवा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
बीती 9 सितंबर को को सुरेश सिंह पुत्र इतवारी लाल निवासी दभोरा टांडा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि बीती 29 जून को उसके दो बेटे योगेंद्र सिंह व लखविंदर सिंह परमानंदपुर में अपने घर डभौरा टांडा आ रहे हैं। इस दौरान अनियंत्रित गति से आ रही एक इनोवा कार ने उनको टक्कर मार दी। जिससे लखविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की देर रात आईटीआई थाना पुलिस के एसआई राकेश कठायत ने पुलिस टीम के साथ दिल्ली में छापा मारा। जहां आरोपी इनोवा चालक कड़कड़डूमा आनंद विहार दिल्ली निवासी मनोज कुमार पासवान पुत्र सुधीर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनोवा कार को भी सीज कर दिया।