आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत का दावा

चम्पावत। वन विभाग ने शारदा रेंज से एक नर गुलदार का शव बरामद किया है। वन विभाग ने वन्य जीवों के आपसी संघर्ष में गुलदार के मौत का दावा किया है। पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव को जला दिया गया है। शुक्रवार सुबह वन कर्मियों ने गश्त के दौरान पूर्णागिरि मार्ग से लगे बरमदेव कक्ष संख्या-A2 में एक नर गुलदार पड़ा देखा। वन कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने कर्मचारियों की मदद से गुलदार के शव को कब्जे में लिया। रेंजर बिष्ट ने बताया कि दो गुलदारों में आपसी संघर्ष हुआ होगा। जिस कारण एक की मौत हुई है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। साथ ही गुलदार के सारे अंग सुरक्षित हैं। बताया कि मृत गुलदार की उम्र तकरीबन छह वर्ष आंकी जा रही है। गुलदार के शव को ककराली गेट चौकी के पास जला दिया गया है।