
चमोली। बरसात के दौरान होने वाली आपदाओं को लेकर थराली तहसील प्रशासन चौकन्ना हो गया है। 18 जून को हुई भारी बारिश के बाद से ही तहसील प्रशासन ने अलग-अलग प्रकार से आपदा एवं बारिश के दौरान होने वाली सडक़ टूटने जैसी घटनाओं से निपटने की तैयारियां की है। तैयारियों पर थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि तहसील कार्यालय में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नंबर लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया गया है। उक्त मोबाइल नंबर पर फोन कर लोग आपदा की सूचनाएं दे सकते हैं। तहसील स्तर पर क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिसमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा थराली, देवाल एवं नारायणगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष, राजनीतिक दलों के लोग, सामाजिक संगठनों के लोग एवं मीडिया के लोग सम्मिलित हैं, ताकि किसी भी प्रकार की सूचना पर नुकसान को कम करने के लिए त्वरित कार्यवाही हो सके।





