आपदा प्रभावितों की मदद को आगे आई रेड क्रॉस सोसायटी, वितरित की राहत सामग्री

अल्मोड़ा। हाल ही में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने राहत कार्य शुरू किया। सोसायटी की टीम ने गिरीश चंद परगाई, भुवन चंद पांडे, केसी सनवाल और उप्रेती खोला नंदा देवी वार्ड में पहुंचकर प्रभावित परिवारों को कंबल और बर्तन उपलब्ध कराए। जिन परिवारों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं, वहां स्वयं जाकर छतों पर तिरपाल लगाई गई, ताकि लोग अस्थायी रूप से सुरक्षित रह सकें। इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। सोसायटी के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने कहा कि वर्तमान में सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि बेहद कम है, जिसे बढ़ाकर कम से कम 50 हजार रुपये किया जाना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि इतनी कम राशि से आपदा पीड़ितों के वास्तविक नुकसान की भरपाई संभव नहीं है। आशीष वर्मा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी रही है और आगे भी हर आपदा या कठिन परिस्थिति में तत्परता से सहायता करती रहेगी। उन्होंने समाज से भी अपील की कि लोग मानवता के नाते आगे आकर आपदा पीड़ितों की मदद करें। राहत वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य मनोज सनवाल, यूथ चेयरमैन अमित साह मोनू, यूथ उपाध्यक्ष एवं पार्षद अर्जुन बिष्ट चीमा, पार्षद अभिषेक जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, देवेंद्र भट्ट, कपिल मल्होत्रा और मनोज चम्याल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री दी और उनके घरों तक पहुंचकर सहयोग किया।